हनुमान पथ को भी नहीं छोड़ा घपला करने मे संवेदक ने, वार्ड नंबर 5 के मोहल्लावासी संवेदक के प्रति आक्रोश

हनुमान पथ को भी नहीं छोड़ा घपला करने मे संवेदक ने, वार्ड नंबर 5 के मोहल्लावासी संवेदक के प्रति आक्रोश

 

पाकुड़/पाकुड़ बिरसा चौक के निकट बने हनुमान मंदिर जो वार्ड नंबर 5 में आता है, अभी कुछ दिनों पहले ही सड़क की नगर परिषद द्वारा मरम्मति कराई थी गई थी, संवेदक द्वारा घटिया कार्य कर रघुचक्कर हो गए। लेकिन उसका खामियाजा श्रद्धालु गण और मोहल्ले वासी को झेलना पड़ रहा है, मंदिर के सामने जलजमाव हो जाने से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को और मोहल्ले वासियों को अपना घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, दिन में किसी तरह परेशानी को झेल लेते हैं, लेकिन रात्रि में सांप बिच्छू जैसे अन्य कीड़े मकोड़े के भय से किसी तरह मंदिर प्रांगण और अपने मोहल्ले घुसते हैं। जल जमाव होने के कारण बहुत सी बीमारियां एवं डेंगू,मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां उत्पन्न होने की आशंका भी है।

Related posts

Leave a Comment