आदिवासियों के ‘जल, जंगल, जमीन’ की रक्षा करेगी कांग्रेस: राहुल गांधी

Congress will protect tribals 'water, forest, land': Rahul Gandhi

News Agency : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पांच साल पहले मोदी जी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ। जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया लेकिन उन्होंने चौकीदारी बंद कर चोरी कर ली। गरीबों के घर के बाहर कभी चौकीदार नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके चौकीदार नहीं हैं, वे अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं।

उन्होंने कहा कि आपके जल, जंगल और जमीन को प्रधानमंत्री ने अमीरों को देने का काम शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि आदिवासियों की रक्षा करूंगा लेकिन पेशा कानून, जमीन अधिग्रहण और पंचायती राज का क्या हुआ। लोकसभा चुनाव में दूसरी बार चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी झारखंड के चाईबासा पहुंचे। यहां टाटा कॉलेज मैदान में लोगों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। राहुल गांधी के साथ मंच पर हेमंत सोरेन, सुखदेव भगत, बंधु तिर्की और सुबोधकांत सहाय मौजूद रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ के बस्तर में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार आदिवासी भाइयों के लिए यह निर्णय लिया कि आदिवासियों से जमीन ली जाएगी तो उनसे पूछ कर ली जाएगी। अगर आदिवासी भाई नहीं चाहेंगे तो उनसे कोई भी सरकार को जमीन नहीं ले पाएंगे। अगर किसी भी उद्योगपति ने आदिवासी से जमीन ली तो उन्हें चार गुना ज्यादा जमीन का पैसा देना पड़ेगा। कांग्रेस ने कानून लाया कि पांच साल तक कोई भी उद्योगपति जमीन अपने पास रखा और उस पर कोई कंपनी फैक्ट्री नहीं लगाई तो वह जमीन फिर से उन्हें आदिवासी भाइयों को लौटा दी जाएगी।

राहुल ने कहा कि मोदी जी आदिवासियों की हितैषी बनने की कोशिश करते हैं। एक भी उदाहरण पांच साल के अंदर उनकी सरकार दे देगी कि जमीन अधिग्रहण बिल के तहत आदिवासियों की जमीन आदिवासी को लौटा दी गई है। राहुल ने कहा कि पांच साल में आपकी जेब से चोरी कर ली गई। नोटबंदी करके आपको बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया। माता-बहनों के घर से पैसा निकाल लिया। लाखों-करोड़ों रुपया आदिवासी, मजदूर, किसान के घर से निकाल कर चौकीदार ने उद्योगपतियों के जेब में डाल दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आई तो आपकी जिंदगी बदल जाएगी। न्‍याय योजना गरीब आदिवासियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। कहा कि नरेंद्र मोदी ने लाखों करोड़ रुपया twenty से twenty five उद्योगपतियों को दिया है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया कि लाखों करोड़ रुपया twenty five करोड़ जनता के खाते में जाएगा और यह न्याय योजना के तहत हो पाएगा। न्याय योजना गरीबी के लिए सर्जिकल स्ट्राइक है। सबसे ज्यादा झारखंड के मजदूरों, किसानों और गरीब आदिवासियों को फायदा होगा।

राहुल ने कहा कि twenty two लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। ten लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार मिलेगा। लेकिन पंचायत व्यवस्था को तो नरेंद्र मोदी की सरकार ने चौपट कर के रख दिया। उन्‍होंने कहा कि मैंने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कहा था कि ten दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ होगा, दो दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हुआ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज हुए कोल्हान और कोयलांचल दौरा से महागठबंधन प्रत्याशियों को काफी लाभ हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि चाईबासा के टाटा काॅलेज मैदान में महागठबंधन एकजूट दिखा और राहुल गांधी ने वहां के मतदाताओं के समस्याओं को पूरजोर तरीके से अठाया। आदिवासियों के हितों की रक्षा की बात कही, जल-जंगल, जमीन की रक्षा की बात दुहराई, किसानों-मजदूरों की हितों की बात कही। न्याय योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को 72000 सलाना देने और मनरेगा के तहत 150 दिन रोजगार की गारंटी देने की बात कही।

श्री शाहदेव ने कहा कि मतदाताओं को कांग्रेस अध्यक्ष के वादों और बातों पर पूरा भरोसा है यह उनके रूझान से स्पष्ट हो चुका है। वहीं श्री राहुल गांधी ने भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के नरेन्द्र मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की तथा कहा कि मोदी सरकार के आदेश के बाद ही राज्य सरकारों में झारखंड, छतीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भूमि अधिग्रहण के प्रावधानों को बदला गया और आदिवासियों की जमीन छीन कर उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।

श्री शाहदेव ने कहा कि चाईबासा के सभा में जिला प्रशासन द्वारा गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर लोगों को सभा में जाने से रोका गया, इसके बावजूद जनसभा ऐतिहासिक रूप से सफल रहा, वहीं दूसरी तरफ धनबाद का रोड़ शो काफी सफल रहा। लाखो लोगों ने भावी प्रधानमंत्री का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। रोड़ शो में लाखो लोगों ने शिरकत किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के दौरे में एक बार फिर से आदिवासियों की जमीन को पूरा संरक्षण देने की प्रतिबद्धता दुहराई है।

Related posts

Leave a Comment