News Agency : राजीव गांधी के आईएनएस विराट पर छुट्टियां बिताने के पीएम मोदी के बयान पर बड़ा सियासी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गईं हैं। गुरुवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर इंडियन एयरफोर्स के विमान के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
पार्टी ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी एयर फोर्स के विमान का खुद की टैक्सी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र मोदी जिस दौरे की बात कर रहे हैं, वो पूर्व प्रधानमंत्री की आधिकारिक यात्रा थी। मोदी के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए गांधी-नेहरू परिवार को लेकर झूठ फैला रहे हैं।
इस मामले पर पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, आपने (मोदी जी) इंडियन एयरफोर्स के विमान को खुद का टैक्सी बना दिया। मात्र 744 रुपए देकर आपने वायुसेना के विमान का इस्तेमाल किया है। आप अपने कामों से परेशान हैं इसलिए दूसरों पर ऊंगली उठा रहे हैं। अब आपका अंतिम सहारा लोगों को मुद्दों से भटकाना है। आप अपने पापों से डरकर बेशर्मी से दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं!
आरटीआई से सामने आई जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत से जनवरी 2019 तक मोदी द्वारा की गई 240 गैर-आधिकारिक घरेलू यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना को कुल one.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ मामलों में, भुगतान की गई राशि काफी कम थी। उदाहरण के लिए, भाजपा ने fifteen जनवरी, 2019 को मोदी द्वारा एच/पी बालांगीर-एच/पी पाथरचेरा की यात्रा के लिए 744 रुपये का भुगतान किया।
बता दें कि, दिल्ली की रैली में मोदी ने कहा था, ‘कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया, उसका अपमान किया था। ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे उन्होंने एक खास द्वीप में छुट्टी मनाने के लिए युद्धपोत का ten दिन तक इस्तेमाल किया। द्वीप में सारी व्यवस्था का जिम्मा सरकार और नौसेना काे दिया गया था। इस दौरान उनके ससुरालवाले भी थे।