विशेष संवाददाता द्वारा
धनबाद। कोरोना काल के बीच भी आइआइटी आइएसएम में नौकरियों की बारिश हो रही है। इस साल जुलाई से नवंबर तक कई शीर्ष कंपनियों ने कैंपस सीजन शुरू होने से पहले ही छात्रों को प्री प्लेसमेंट आर्डर के जरिए चयन कर लिया। एक दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट सीजन के दौरान दो दिनों में ही 362 छात्रों का चयन कर लिया गया। जुलाई से दो दिसंबर तक नौकरी हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 430 पहुंच गई है। आइआइटी के लिए यह अब तक का सबसे बेहतर प्लेसमेंट रिकार्ड है। पिछले साल दो दिसंबर तक की तुलना में इस बार 200 अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है।
इस वर्ष एक दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट सीजन के दो दिनों में दो दिसंबर की मध्य रात्रि तक कुल 65 कंपनियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया था। पिछले साल इस अवधि में लगभग 40 कंपनियां आई थीं। औसत पैकेज में भी इस साल बड़ा उछाल आया है। औसत पैकेज 22.14 लाख रुपये तक पहुंच गया है जो पिछले वर्ष के औसत पैकेज से काफी अधिक है। 2020-21 के दौरान संस्थान के छात्रों को करीब 12 लाख रुपये का औसत पैकेज आफर हुआ था। संस्थान ने शुक्रवार को जारी आंकड़े में बताया है कि इस वर्ष संस्थान के 149 छात्रों को प्री प्लेसमेंट आफर मिला है जो पिछले साल से ज्यादा है। पिछले वर्ष 91 छात्रों को ही प्री प्लेसमेंट आफर मिले थे। प्लेसमेंट सीजन के पहले दो दिनों के दौरान कुछ छात्रों को दो से छह कंपनियों ने जाब आफर किया।
आइआइटी के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अनुसार किसी छात्र को जाब आफर मिलने तक इस बात की छूट होती है कि एक से अधिक कंपनियों के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस वर्ष प्लेसमेंट सीजन के पहले दो दिनों के दौरान ही ऐसे 62 छात्र हैं जिन्हें दो से छह कंपनियों से बुलावा आया है।