हजारीबाग की आबो हवा खेती किसानी के लिए अनुकूल:कृषि मंत्री

निज संवाददाता द्वारा
हजारीबाग। कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख शनिवार को परिसदन हजारीबाग में प्रमंडलीय कृषि एवं पशुपालन पदाधिकारियों के साथ विभाग के विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की|
प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन,पी.एल खाता से संबंधित, कृषि ऋण माफी योजना,खरीफ/रबी बीज वितरण,पीएम सिंचाई योजना, एग्रीक्लिनिक योजना,उर्वरक, वर्षा एवं मौसम अच्छादन संबंधी, मिनी लैब,सोयल हेल्थ कार्ड, यूरिया की गुणवत्ता,डिजिटल अपडेट रिपोर्ट तथा केसीसी पर चर्चा हुई|
मौके पर वर्ष 2021-22 में योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि पर चर्चा हुई,केंद्र द्वारा प्रायोजित एनएफ एसएम (दलहन) एवं पीएम किसान समृद्धि योजना पर आत्मा हजारीबाग द्वारा बताया गया कि दलहन में 9.50838 एवं कोरसे कैरेल में चार लाख सहित कुल 13.50838 लाख विपत्र की तैयारी की जा रही है|
राज्य योजना में कृषि मेला कर्मशाला प्रदर्शनी प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार, कृषि प्रयोगशाला की स्थापना, एग्रीक्लिनिक की स्थापना आदि की जानकारी ली गई| हजारीबाग में केसीसी का कुल लक्ष्य 132008 के विरुद्ध 1750.5 लाख रुपए के कुल 15515 कृषकों को केसीसी ऋण स्वीकृत किए गए हैं,मौके पर सचिव ने बैंकों में लंबित आवेदनों को तत्परता दिखाते हुए स्वीकृति की संख्या में बढ़ोतरी करने को कहा| वहीं कृषि ऋण माफी योजना पर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 58483 कृषकों में 16787 कृषकों को कृषि ऋण माफी योजना में स्वीकृति दी गई है| मौके पर विभागीय सचिव ने पंचायतों में लग रहे शिविर में अधिक से अधिक आवेदनों को प्राप्त करने का निर्देश दिया| वर्ष 2020-21 में रबी 20 प्राप्ति एवं वितरण को लेकर 50% बीज विनिमय एवं वितरण योजना से गेहूं प्रभेद एचडी 3086 के प्राप्त 1500 क्विंटल में 558 क्विंटल का वितरण किया गया, चना प्रभेद जीएनजी 2144 से प्राप्त 149.40 क्विंटल पर 85.80 क्विंटल वितरित किया जा चुका है, वहीं गेहूं प्रभेद एचडी 2967 से प्राप्त 450 क्विंटल के विरुद्ध 92 क्विंटल बीज वितरित किया जा चुका है| रबी फसल के लिए वर्ष 2021-22 में अनुदानित दर पर बीज विनियम के लिए प्रखंडवार 67 उठाव करने वाले पैक्स नामित हैं| वही पीएम किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत 500 लक्ष्य के विरुद्ध 32 को स्वीकृति दी गई है जिसे सचिव ने नाकाफी बताया इस तथा इस पर विशेष ध्यान देने की बात पर बल दिया|
प्रमंडल स्तरीय अधिष्ठापित एग्री क्लीनिक को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया,हजारीबाग में दो एग्रीक्लिनिक संचालित हैं| वही मिनी लैब से संबंधित विषय पर बताया गया कि सोयल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत प्राप्त मृदापरीक्षको की संख्या 80 है, वही कार्यरत स्थिति में मृदा परीक्षकों की संख्या 8 है| माह नवंबर 2021 तक 255 सवाल हेल्थ कार्ड वितरित किए जा चुके हैं| हजारीबाग में टॉप यूरिया बायर की संख्या 22 है|
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कृषि ऋण माफी योजना को लेकर ब्लॉक एवं बैंक से समन्वय बनाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया| हजारीबाग में इस योजना से आच्छादन की स्थिति को नाकाफी बताया| साथ ही ई-केवाईसी डाटा अपलोडिंग को अगले 10 दिनों के अंदर पूर्ण करने को कहा| उन्होंने रबी फसल के लिए उपलब्ध कराए गए बीज की गुणवत्ता की जानकारी ली,उन्होंने कहा कृषक हर हाल में संतुष्ट होने चाहिए| केसीसी लोन में हजारीबाग 26% लक्ष्य हासिल की है जिसे बढ़ाने की जरूरत है| इस पर कृषि पदाधिकारी ने एसबीआई द्वारा केसीसी में अपेक्षाकृत कम रुचि रखने की जानकारी दी| उन्होंने कहा 4 लाख 48 हजार प्रमंडल स्तर पर केसीसी होल्डर हैं|
कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम कृषि सिंचाई योजना से 10 हजार लाभुकों को चिन्हित करना था जिसमें से 500 लाभुक का चयन किया किया गया है जो निराशाजनक है, लोगों के बीच जागरूकता के कारण योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं| उन्होंने पंचायतों में लग रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं की जानकारी देने की बात कही साथ ही अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया| कृषि मंत्री ने कहा कि किसान शब्द जहां भी प्रयोग हो वहां बिरसा किसान का नाम जोड़ने को कहा| उन्होंने कहा कृषक मित्र अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका सहयोग करते हुए अच्छे कार्य कर रहे कृषकों को सम्मानित भी करें|
मौके पर कृषि मंत्री के अलावे,विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दीकी,सहकारिता रजिस्ट्रार मृत्युंजय बरनवाल,मत्स्य निदेशक एच.एन.छेदी,निदेशक समिति,निदेशक जेसमिन एवं प्रमंडल स्तरीय कृषि,पशुपालन व मत्स्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment