पचम्बा में मामूली बात पर भिड़े दो समुदाय

पचम्बा में मामूली बात पर भिड़े दो समुदाय

 

गिरिडीह ,प्रतिनिधि। गिरिडीह के पचम्बा में रविवार देर शाम मामूली बात को लेकर दो समुदाय के कुछ लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनो पक्षों में हल्की झड़प भी हुई इस घटना के तत्काल बाद ही पचम्बा हटिया रोड की सभी दुकानें बंद हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी। पुलिस के पहुंचने के बाद मौके पर माहौल सामान्य हो गया हालांकि एतियातन दुकानदारों ने अपने दुकानें अभी भी बंद ही रखा है। इस घटना में एक युवक घायल भी हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पचम्बा निवासी सलीम रैन और हटिया रोड में कपड़ा दुकान में काम करने वाले सुधीर अपनी- अपनी गाड़ी से पचम्बा के भवानी चौक से गुजर रहे थे। सुधीर जहां बाइक पर था, तो सलीम रैन चार पहिया वाहन में थे, इसी दौरान दोनो की गाड़ी आपस में टकरा गई वाहन टकराने के बाद सलीम ने सुधीर को थप्पड़ मार दिया,जबकि बताया जा रहा है कि वाहनों के आपस में टकराने के बाद कुछ नहीं हुआ था। इस बात को सुधीर ने सलीम से कहा भी लेकिन बावजूद इसके सलीम द्वारा सुधीर के साथ मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद भवानी चौक में दो समुदाय के कुछ लोग भी आपस में भिड़ गए जिससे हटिया रोड में तनाव का माहौल बन गया और दुकानें बंद होने लगी। स्थानीय दुकानदारों का कहना है की हटिया रोड को फुटपाथी दुकानदारों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण अब आवागमन भी मुश्किल हो गया है जबकि इस ममाले को लेकर कई बार नगर निगम को लिखित आवेदन देने के बाद भी रोड को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका है, और इसी कारण अक्सर कई बार मारपीट की घटना हो रही है।

Related posts

Leave a Comment