शिकारीपाड़ा वन विभाग की बड़ी कार्रवाई ।कोयला लदा एक 407 ट्रक किया जप्त।

शिकारीपाड़ा/दुमकाशिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम की बड़ी कार्यवाही।

वन पाल जितेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात करीब 1 बजे बादलपाड़ा लुटिया पहाड़ से कोयला लोड कर जा रहे हरिपुर के पास एक 407 ट्रक को पकड़ा है। जप्त की हुई कोयला लदा एक 407 ट्रक को शिकारीपाड़ा वन विभाग परिसर ला कर रखा गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ट्रक का नंबर डब्ल्यूबी 41ई 1139 है ।

छापेमारी टीम में वनपाल के साथ शिकारीपाड़ा वन विभाग के कर्मी मौजूद थे। ट्रक बादलपाड़ा लुटिया पहाड़ से कोयला लोड कर बंगाल की ओर जा रही थी। इस तरह की कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है

यहां बताते चले कि बादलपाड़ा ,लुटिया पहाड़, गंधर्वपुर ,पंचवाहीनी, हरिनसिंगा ,में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में काफी संख्या में अवैध रूप से कोयला खदान है।

वहां से कोयले को पश्चिम बंगाल एवं विभिन्न जगह की ईंट भट्टों में भेजा जा रहा है बताते चलें की जानकारी मिल रही है कि अवैध कोयला खदानों से मोटरसाइकिल में लाद कर दूर स्थित किसी जगह में डीपू बना कर वहां रखा जाता है और वहां से बड़ी वाहनों में कोयला को लोड कर बाहर भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment