सीएम हेमंत मेरी हत्या कराना चाहते हैं : दुबे

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची : बीजेपी के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ( ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren ) पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और उनकी तथा उनके परिवार की हत्या कराना चाहते हैं। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। सांसद ने गिरफ्तार आरोपी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
निशिकांत दूबे ने बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर बताया-2018 में मुझे और राजमहल के विधायक अनंत ओझा को जान से मारने की धमकी और पैसे की मांग फोन पर की गयी थी। मैंने दिल्ली में व अनंत ओझा ने साहिबगंज में 2018 में एफआईआर दर्ज की थी।

दूसरे ट्वीट में निशिकांत दूबे ने कहा कि अपराधी पकड़ा गया, उसके अनुसार मुझे मारने की सुपारी देवघर निवासी विष्णुकांत झा, जिसके ऊपर बलात्कार की कोशिश और हत्या का केस अलग-अलग थाने में दर्ज, ने दी थी। पिछले 3 साल वर्षाों में झारखंड के मुख्यमंत्री, बड़े पदाधिकारी, उससे मेरे ऊपर केस करवाते रहे, उसको बचाते रहे। उस अपराधी को रिवाल्वर का लाइसंस दिया, लगता है कि मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण देकर मेरी और मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस एक साल की मशक्कत के बाद आज उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है।
निशिकांत दुबे ने इस ट्वीट को पीएमओ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दिल्ली पुलिस और विधायक अनंत ओझा और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को टैग किया है।

Related posts

Leave a Comment