उपायुक्त के हाथों आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव किए गए सम्मानित

हजारीबाग। स्थानीय नगर भवन में गुरूवार को आयोजित निक्षय मित्र सम्मान समारोह में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, झारखंड सरकार की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय के हाथों देकर सम्मानित किया गया। दरअसल प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बन टीबी मरीजों को गोद लिया जाता है, जिसमें हर माह पोषण किट उन टीबी मरीजों को 6 महीने तक मुहैया कराई जाती है।

इसी के मद्देनजर हजारीबाग के कई अधिकारी, एनजीओ, शिक्षण संस्थान व व्यक्तिगत तौर पर लोग टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी मुक्त भारत के सपने साकार करने के प्रयास में लगे हैं। इसी कड़ी में अपने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से भी गोद लिए गए टीबी मरीजों को हर माह पोषण किट प्रदान किया जा रहा है, जिसके लिए गुरुवार को उपायुक्त ने कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पत्र पाकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने खुशी जाहिर की और कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है और इस पहल व निक्षय मित्रों के योगदान से टीबी मुक्त हजारीबाग के साथ साथ टीबी मुक्त भारत का सपना जल्द ही जरूर पूरा होगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राजकिशोर, जिला टीबी कार्यक्रम समन्वयक टीपू सुल्तान समेत बड़ी संख्या में विभिन्न प्रखंडों से आए निक्षय मित्र व सहिया मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment