चेगरो होल्ट पोल संख्या – 323 के पास अंडरपास मुहैया कराएं अन्यथा जदयू आंदोलन करेगी – दीप नारायण सिंह ।

गोमो। डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चेगरो पंचायत के खुरजीयो गांव में जदयू की आमसभा हुई ,जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र यादव ने किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक व गिरीडीह लोकसभा के प्रत्याशी दीपनारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने दीप नारायण सिंह को रेलवे एवं बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। आम सभा को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व – मध्य रेलवे धनबाद रेल मण्डल अन्तर्गत पारसनाथ – चौधरीबांध स्टेशन के बीच अवस्थित पोल संख्या – 323 के पास रेलवे अंडरपास मुहैया कराए, क्योंकि इससे अगल – बगल के ग्रामीणों को गिरीडीह और डुमरी जाने के लिए रेल लाइन पार करना पड़ता है। जिससे रेल दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पोल संख्या -323 के पास अंडरपास होने से दर्जनों गांव के हजारो ग्रामीणों को आने – जाने में सहौलियत होगी। विषय गंभीरता है इसलिए बहुत जल्द इस विषय को धनबाद डीआरएम से मिलकर रखेंगे। अगर रेल विभाग जल्द से जल्द अंडरपास मुहैया नहीं करवाया तो जदयू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर विरेन्द्र यादव, प्रकाश नारायण मंडल,झारखंडी यादव,टेकलाल यादव,महीलाल यादव,कांशी गोप, जलेश्वर यादव,प्रयाग यादव, द्वारिका यादव, पप्पू यादव, महेंद्र यादव, मनोरमा देवी,मंजू देवी, प्रतिमा देवी, रेखा देवी, गायत्री देवी,अजय कुमार, विशाल यादव, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment