चकाई/संवाददाता
चकाई:चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशापत्थर मोड़ के समीप एक उजले रंग के वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर जप्त किया गया है। वहीं मौके से वाहन के चालक को भी पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक की पहचान जमुई जिले के सिमुलतला थाना के घासीतरी निवासी सुजीत मंडल पेसर रामेश्वर मंडल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की रात महेशापत्थर मोड़ पर वाहन जांच के दौरान चकाई थानाध्यक्ष को सुचना मिली थी कि चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग से झारखंड के चतरो सरोन की ओर से उजला रंग की पिकअप वाहन पर बड़ी मात्रा में तस्करी हेतु अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक टीम को इसे सत्यापन करने एवं पकड़ने हेतु महेशापत्थर मोड़ पर वाहन जांच चलाया गया. इस दौरान शुक्रवार रात्रि दस बजे के करीब चतरो की ओर से आ रहे एक उजला रंग के पिकअप वाहन को पुलिस द्वारा जांच हेतु रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी नही रुकी।वहीं पुलिस ने अपने वाहन के द्वारा खदेड़ कर कुछ दूर जाकर पिकअप वाहन को रोका। वहीं वाहन की जब तलाशी ली गई तो वाहन में लगे तिरपाल के निचे बड़ी संख्या में कार्टून रखे थे। वही जब कार्टून को खोला गया तो लगभग 70 कार्टून में रायल स्टेग तथा इम्पोरियम ब्लु कंपनी का लगभग 549 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसे पुलिस द्वारा वाहन सहित जब्त कर लिया गया। वही चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में चालक ने बताया कि वह शराब लखीसराय में डिलीवरी करना था। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है।वही पिकअप के मालिक एवं अन्य नामजद के विरुद्ध गिरफ्तारी के छापामारी की जा रही है।