सुस्मित तिवारी
पाकुड़ :- शनिवार को देर शाम थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क पर पाडेरकोला के समीप आम लदा पिकअप वेन पलट गया। गाड़ी पलटने के बाद वहाँ पहुँची भीड़ ने सारा आम कैरेट के साथ अपना हाथ साफ देर रात ही को ही कर लिया । मानवता को दरकिनार करते हुए करीब तीन टन आम के अलावा स्टेपनी, टूलकिट और गाड़ी का बैटरी भी खोलकर ले भीड़ में मौजूद लोग लेते गए। घटना की सूचना मिलते ही एसआई दिलीप कुमार बास्की, एएसआई प्रदीप कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस की सहायता से घायल पिकअप चालक धर्मेंद्र कुमार दास को सीएचसी लाया गया जहाँ मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक इलाज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार चालक धर्मेंद्र कुमार दास (28) पिकअप वैन संख्या बीआर 52 जी 3128 में मालदा पश्चिम बंगाल से करीब एक लाख रुपये मूल्य का तीन टन आम लेकर जमुई बिहार के लिए निकला था। शाम करीब साढ़े आठ बजे जब वो पाडेरकोला के समीप पहुंचा तो निपानिया के रास्ते से एक मोटरसाइकिल तेजी से पिकअप वैन के सामने आ गया। चालक ने वाहन में ब्रेक लगाया जिससे वाहन असन्तुलित होकर पलट गया और सारा आम कैरेट सहित सड़क पर बिखर गया। चालक के द्वारा लिखित आवेदन थाना में दिया गया है।