अवैध खनन पर CBI का फिर से छापा , जिले के 8 ठीकानों पर चल रही छापेमारी 

अजय कुमार कुशवाहा

1250 करोड़ की अवैध पत्थर खनन की शुरू हुई केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच साहिबगंज जिले में लगातार बढ़ती जा रही है. अवैध खनन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के मुख्य गवाह रहे विजय हाँसदा की गवाही से पलटने के पश्चात उच्च न्यायालय रांची के आदेश के बाद उक्त जांच की कड़ी में सीबीआई की टीम द्वारा लगातार साहिबगंज के विभिन्न 8 स्थानों पर छापेमारी कर रही है । छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम द्वारा बरहड़वा के भगवान भगत , सब्रतो पाल , कृष्णा साहा तथा मिर्जाचौकी के संजय जयसवाल , रंजन वर्मा , ट्िकल भगत , पतरू सिंह एवं उधवा के महताब आलम के ठिकानों पर सबूत को खंगाल रही है । सूत्रों से प्राप्त जनकारी के अनुसार 24 लाख लगभग नगद , 2 किलों सोना और चांदी के आभूषण एवं लेन देन के कई महत्वपूर्ण डीजिटल साक्ष्य प्राप्त हुए है। जिले में सीबीआई की टीम द्वारा किए जा रहे छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय से विजय हॉसदा बनाम झारखंड सरकार व अन्य से संबंधित याचिका में 18 अगस्त को जारी आदेश पर पीई दर्ज की थी। इसके शिकायतकर्ता विजय हॉसदा ने अपनी उक्त याचिका वापस लेने संबंधित कोर्ट में आईए दाखिल की थी जिस पर कोर्ट ने सीबीआई को प्रारंभिक जांच पीई के लिए आदेश दिया था। सीबीआई में विजय हसदा के साहिबगंज के एससी एसटी थाने में 1 दिसंबर 2022 को दर्ज केस के आरोपीतो में विष्णु प्रसाद यादव, पवित्र कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुदेश मंडल व पंकज मिश्रा शामिल था। इन पर अवैध खनन एससी – एसटी, मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप है। इन पर साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन करने व अवैध संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है। सीबीआई ने प्रारं

Related posts

Leave a Comment