फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपया की ठगी,दो के खिलाफ मामला दर्ज

देवघर से संवाददाता प्रेम रंजन झा

देवघर,नगर थाना क्षेत्र के बेलाबागान सत्संग चौक निवासी अशोक कुमार बरनवाल पिता स्वर्गीय हरिलाल मोदी ने नगर थाना में आवेदन देकर सी बी सी नेटवर्क डॉट ओआरजी के संचालक विजय साहू एवं वेबसाइट का मुख्य कार्यकर्ता कमल किशोर चौधरी नामक व्यक्ति पर फर्जी वेबसाइट बनाकर आम लोगों को जीवन सली बदलने की बात का कर तथा लाखों रुपए कमाने की बात कह कर अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए का ठगी करने का मामला दर्ज कराया है।

वही नगर थाना प्रभारी ने आवेदक के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 294/ 2023 दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी के तलाश में जुटे हुए हैं। दिया गया आवेदन में जिक्र है कि बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के जमुनी गांव निवासी 39 वर्षीय कमल किशोर चौधरी पिता ज्योतिंद्र चौधरी नामक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से वेबसाइट तैयार कर देवघर के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर विश्वास दिलाते हुए झांसे में लेकर कई बैठक कर लाखों रुपए ठगी कर लिया है।

विजय साहू नामक व्यक्ति की भी संलिप्तता है। उन्होंने दोनों का मोबाइल नंबर बैंक से जुड़े दस्तावेज एवं क्रिप्टो करेंसी नामक लिंग से किया गया लेनदेन का सभी दस्तावेज एफआईआर कॉपी में उपलब्ध कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि पैसा लगाने के बाद फर्जी वेबसाइट अचानक बंद हो गया दोनों से पूछने के बाद कई दिनों तक चालू होने की बात कहकर टालमटोल करते रहे।

उक्त मामले की जानकारी साइबर थाना प्रभारी को देने के बाद उन्होंने मामले की जांच पड़ताल करने के पश्चात बताया कि क्रिप्टो करेंसी नामक कंपनी ने कैश लेनदेन नहीं करता है। उन्होंने उक्त मामले को लेकर वादी अशोक कुमार वर्णवाल एवं अन्य लोगों को नगर थाना भेज दिया ।

Related posts

Leave a Comment