गिरीडीह। गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में वेक्सिनेशन टीम में शामिल ए एन एम कुमारी स्मिता,वेरिफायर कृष्णा यादव,आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी,सहिया संगीता यादव,पोषण सखी अंजली देवी ,समाजसेवी जनार्दन पाण्डेय ने घर घर जाकर सर्वे में चिन्हित ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। प्रज्ञा केंद्र पोबी के योगिता कुमारी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन समिति सह प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स के सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने कोविड 19 का दूसरा डोज लेते हुए ग्रामीणों को जागरूक,उत्प्रेरित करते हुए कहा कि घर घर दस्तक अभियान के तहत ए एन एम,आंगनबाड़ी सेविका,पोषण सखी,सहिया,प्रज्ञा केंद्र वीएलई घर घर तक पहुंच रहे है निर्भीकता पूर्वक पहला/दूसरा टीका अनिवार्य रूप से अवश्य लेना है क्योंकि जीवन की सुरक्षा व सरकारी कार्यो में प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण है। जनवरी में फ्रंटियर को बूस्टर का डोज लगाने की शुरुआत होगी। कोविड 19 से भी बेहद खतरनाक तीसरा वेरिएंट ओमिक्रोन है। सावधानी,सतर्कता ,नियमों का अनुपालन अति आवश्यक है। पंचायत समिति सदस्य सीतिया देवी ने कहा कि सरकार का अभियान हमारी सुरक्षा के लिए है । सामुदायिक सहभागिता की शत प्रतिशत सुनिश्चितता से ही राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। वेक्सिनेशन में ग्रामीण दिलचस्पी दिखला रहे थे।
पोबी में घर घर जाकर ग्रामीणों का किया गया कोविड 19 का टीकाकरण
