ब्रेकिंग न्यूज:-NH75 सोंस के पास खराब सड़क के कारण एक और वाहन दुर्घटना ग्रस्त मारुति ईको अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मारुति के परखच्चे उड़ गए गाड़ी में केवल चालक था जिसे मामूली चोटें आई ग्रामीणों ने तत्काल वाहन को खड़ा कर किनारे कर दिया विदित हो कि पिछले 1 वर्ष से सोंस के पास खोद कर सड़क को छोड़ दिया गया है जिससे आये दिन यहां वाहन दुर्घटना होती रहती है कितने ही लोगो की जान ले चुका यह सड़क लापरवाही और प्रशासनिक उदाशीनता की अनुपम उदाहरण है सड़क के किनारे रहने वाले ग्रमीणों को भी इससे उड़ने वाले धूल तथा लगातार हो रहे दुर्घटना से आहत हैं परन्तु कोई सुध लेने वाला नही जबकि इसी सड़क का टोल टैक्स लिया जा रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज:-NH75 सोंस के पास खराब सड़क के कारण एक और वाहन दुर्घटना ग्रस्त मारुति ईको अनियंत्रित होकर पलट गई
