मांडर में सड़क किनारे पेड़ से टकरायी कार, कार पर सवार दो की मौत दो घायल

मांडर –  थाना क्षेत्र में मांडर बुढ़मू  मुख्य मार्ग में हातमा जंगल के निकट रविवार को एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कार पर सवार मांडर के कंजिया निवासी सालिस अंसारी 35 वर्ष व बुढ़मू के मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं रातू हुरहुरी के हजरत अंसारी 38 वर्ष व बुढ़मू के आशिक अंसारी घायल हुए हैं. मृतक रिश्ते में मामा भांजा थे. जबकि गंभीर रूप से घायल हजरत अंसारी उनके घर का दामाद है. घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. बताया जा रहा है कि बुढ़मू निवासी मंसूर आलम के घर में रविवार को उसकी बहन का मंगनी समारोह था. उसकी तैयारी को लेकर वह अपने बहनोई रातू हुरहुरी के हजरत अंसारी व बुढ़मू के ही एक अन्य युवक आशिक अंसारी के साथ वैगन आर कार में कुछ सामान लेने मांडर आया था. 

मांडर में उसने अपने मामा कंजिया निवासी सालिस अंसारी के साथ सामान की खरीददारी की थी और उसके बाद मामा को साथ लेकर ही कार में बुढ़मू जा रहा था. इसी क्रम में हातमा जंगल के निकट मोड़ में कार  अनियंत्रित होकर सड़क किनारे  पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. और मौके पर ही मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी पिता सेराज अंसारी एवं सालिस अंसारी पिता सत्तार अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में कार चला रहे हजरत अंसारी को गंभीर चोट आयी है. जिसे मांडर में प्राथमिक उपचार के बाद रांची ले जाया गया है. परिजनों के अनुसार मृतक मंसूर आलम अविवाहित था और बुढ़मू में किराने की दुकान चलाता था वहीं सालिस अंसारी टेम्पो चालक था और अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य उसके तीन छोटे बच्चे हैं. मांडर पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है!

Related posts

Leave a Comment