लचर बिजली की समस्या से परेशान व्यवसाइयों एवं मुखियाओं ने विद्युत विभाग को एक ज्ञापन सौंपा।

लचर बिजली की समस्या से परेशान व्यवसाइयों एवं मुखियाओं ने विद्युत विभाग को एक ज्ञापन सौंपा।

गोमो: इन दिनों लचर बिजली की समस्या से परेशान गोमो के व्यवसाइयों सहित कई मुखियाओं ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार मंडल और कनीय अभियंता गणेश कुमार दास को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा गया है कि अत्यधिक बिजली कटौती होने के कारण हम सभी व्यवसाई गण सहित आम नागरिक काफी परेशान हैं। बरसात के इस उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इस लिए बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द से जल्द निजात दिया जाए।
इस मामले पर सहायक विद्युत अभियंता संतोष कुमार मंडल से पूछने पर उन्होंने बताया कि जो भी बिजली कटौती की समस्या है। वह डी वी सी के द्वारा लोड सेडिंग के कारण हो रहा है। इसमें लोड सेडिंग डेढ़ घंटे का होता है। कुछ दिन और यह समस्या है। फिर सब ठीक हो जाएगा। अभी लगभग 17 से 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति हो रही है।
प्रतिनिधि मंडल में, धीरज कुमार द चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष, संजय सिंह मुखिया उत्तर पंचायत गोमो, विशुनपुर मुखिया अहमद अली, लक्ष्मी नारायण गुनघुसा मुखिया, राजेंद्र सिंह मुखिया प्रतिनिधि, कपिल सिंह कोरकोटा मुखिया प्रतिनिधि, खेसमीं मुखिया प्रतिनिधि अजीत मंडल, अमर वर्णवाल, आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment