ट्रक की चपेट में आने से दादा पोते की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा केनाल पुल के समीप एक चौदह चक्का ट्रक के चपेट में आने से दादा पोता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार (दादा) सुखदेव ठाकुर 55 वर्ष पोता अंसु ठाकुर 7 वर्ष दोनों अपने घर डांगापाड़ा से चोक अपना दुकान सेलून की ओर जा रहे थे,ठीक उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक संख्या डब्ल्यू बी59बी4219 ने दादा पोता को सामने से जोरदार धक्का मार दिया जिससे दोनों दादा पोता तुरंत घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही इस दर्दनाक मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया है, वही ग्रामीणों ने सूचने मिलते ही थाना से पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे गए,ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखा गया है,परिवार वालों ने मुवाबजा की मांग की है,तकरीबन बीस लाख रुपए और एक घर की मांग कर रहे है परिवार वाले, मौके पर हिरणपुर अंचल अधिकारी मनोज कुमार,पुलिस निरक्षक सुरेंद्र रविदास,लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक राय,हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सभी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों का शांत करने की कोशिश कर रहे है।