तमासिन में गिरे युवक का तीसरे दिन ग्रामीणों को मिली सफलता, युवक शव बरामद ,शोक में परिजन

तमासिन में गिरे युवक का तीसरे दिन ग्रामीणों को मिली सफलता, युवक शव बरामद ,शोक में परिजन

कान्हाचट्टी (अरविन्द कुमार सिंह)

कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तमासिन जलप्रपात में डूबने वाले युवक का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है। स्थानीय लोग को यह सफलता हाथ लगी है। पिछले दो दिनों से गोताखोर के द्वारा युवक को लगातार खोजने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन सफलता नहीं मिली। आज तीसरे दिन ग्रामीणों की सहयोग से सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज थाना क्षेत्र से कोचिया गांव के पांच दोस्त बीते रविवार को इटखोरी माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना करने जा रहे थे। इस बीच सभी दोस्तों ने प्लान बनाया की पहले तमासिन जाते हैं। लेकिन तमासिन जलप्रपात में ऋतिक रंजन (20) का पैर फिसल गया और दह में चला गया। जिससे वे इटखोरी मंदिर नहीं जा सके। चारों दोस्त का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। जिसे आज परिजनों ने घर भेज दिया। ऋतिक के पिता का भी रो रो कर बुरा हाल है। वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। ऋतिक के चाचा धनराज शर्मा ने बताया कि दो भाई में रितिक रंजन छोटा है। जो डिफेंस की तैयारी कर रहा है। चार सितंबर को आसाम रायफल के लिए नागालैंड में फिजिकल होना था। जिसे लेकर वह प्रतिदिन तैयारी करता था। रविवार को दोस्तों के साथ माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना के लिए निकालाय था। लेकिन उससे पहले तमासिन आ गया। इस बीच घटना घट गई।

 

 

Related posts

Leave a Comment