गोमो। यूथ फोर्स के वरिष्ठ नेता हीरा लाल तुरी के नेतृत्व में स्व0 बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा के समक्ष बंगारो में कंबल एवं मास्क वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को दीप नारायण सिंह ने कंबल एवं मास्क मुहैया करवाया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं मास्क वितरण करने का काम यूथ फोर्स पिछले एक माह से कर रही है। गरीब लोग ठंड से बच सके, इसके लिए लगातार यूथ फोर्स कंबल वितरण करने का काम कर रही है। यहां के स्थानीय विधायक को इस कंप-कपाती ठंड में गरीबों की कोई चिंता नहीं है। लोग ठंड से मर रहे हैं और विधायक लुट-खसोट में लगे हुए हैं। कंबल पाकर असहायों ने श्री सिंह के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस सिंह ने किया। कंबल वितरण समारोह में काली महतो, उमेश महतो, अभीषेक भट्ट, एतवारी दास, रंजित तुरी, फिरंगी तुरी, चिंतामणी महतो, मंटू राणा, मंटू महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...