News Agency : बिहार में बढ़ते क्राइम और अकाढ़ीगोला में भाजपा नेता अमित की दिनदहाड़े हत्या ने पार्टी को दुखी कर दिया है। इसे लेकर भाजपा के वरीय नेता रामेश्वर चौरसिया ने बिहार में अपनी ही एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। वहीं भाजपा नेता के इस सवाल पर एनडीए में शामिल जदयू ने संयम से काम लिया है। जदयू महासचिव केसी त्यागी ने भाजपा नेता को नसीहत दी है।दरअसल इन दिनों बिहार में क्राइम ग्राफ में अचानक इजाफा हो गया है। शायद ही कोई जिला हो, जहां हत्या की वारदात नहीं हो रही है। गोपालगंज में गुरुवार को पेट्रोल पंप के मालिक की दिनदहाड़े हत्या हो गयी। गुरुवार को ही जब नासरीगंज के भाजपा नेता व व्यवसायी अमित कुमार की अकाढ़ीगोला में दिनदहाड़े हत्या कर दी, उन्होंने कहा कि अपराधियों के सामने पुलिस बौना बन गई है। माफिया से सांठ-गांठ कर पुलिस शराब की बिक्री व अवैध बालू बेचवाने में लगी रहती है। दिन में गश्ती के नाम पर बालू लदे ट्रकों व ट्रैक्टरों से वसूली होती है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की हनक होती तो अपराधी दिनदहाड़े इस तरह की घटना का अंजाम नहीं देते। उन्होंने कहा कि हमने इसकी जानकारी सीएम व डिप्टी सीएम को भी दी है और अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की है।उधर भाजपा का यह सवाल जदयू पर नागवार गुजरा है।
बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर भाजपा ने नीतीश पर दागा सवाल
