उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. मनीष खंडूरी आज देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच पर नजर आए. मनीष खंडूरी पौड़ी गढ़वाल से चुनाव लड़ सकते हैं.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी को पिछले साल रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इसी बहाने आज राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”बीसी खंडूरी ने पूरी जिंदगी सेना में बिताई. लेकिन जब उन्होंने संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में कहा तो उन्हें रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया ”
कल भुवन चंद खंडूरी को मनाने की कोशिश की गई थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट खंडूरी से दिल्ली में मिले, लेकिन बात नहीं बनी. उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने पिछले दिनों कहा था कि मनीष खंडूरी पार्टी के सदस्य नहीं हैं और इसलिये इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां जाते हैं.
खंडूरी 36 साल तक सेना में रहे. उसके बाद उन्होंने राजनीतिक मैदान में कदम रखा. भुवन चंद खंडूरी 2007 से 2009 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे थे और वह 2014 में गढ़वाल से सांसद चुने गए. वह पहली बार 1991 में गढ़वाल से सांसद चुने गए. अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें 2000 में केंद्रीय मंत्री बनाया.
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा. उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा (SC), नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार पांच लोकसभा सीट है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. उत्तराखंड में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है.