छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर झूठ बोल रहे हैं भाजपाई :कांग्रेस

विशेष संवाददाता द्वारा
रायपुर : इस समय छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच में आरोप-प्रत्यारोप होरहा है ! और आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि किसानों को कर्ज के जाल में फंसाने वाले भूपेश बघेल की कृपा से मार्कफेड के अफसरों के गिरोह ने मिलकर 175 करोड़ का चावल घोटाला कर दिया।
अरुण साव के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने पलटवार किया है। सुरेंद्र वर्मा ने बयान जारी करके कहा कि अरुण साव को रमन सरकार के दौरान किए गए धान और नान के पाप याद नहीं आ रहे हैं। वर्मा ने आगे कहा कि दुनियां का सबसे बड़ा पीडीएस घोटाला रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ, जिसमें 21 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाकर गरीबों के राशन भाजपाई खा गए। चावल वाले बाबा का मुखौटा लगाकर गरीबों का राशन चोरी करते रहे, 36 हजार करोड़ की डकैती की। उन्होंने आगे पूछा कि भाजपा के नेता किस नैतिकता से आरोप लगा रहे हैं !सुरेंद्र वर्मा ने आगे कहा है कि भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों से विचलित होकर बीजेपी के नेता कस्टम मिलिंग को लेकर झूठ बोल रहे हैं। हकीकत यह है कि रमन सरकार के दौरान किसान और किसानों से खरीदे धान का अपमान किया जाता रहा है। भूपेश सरकार ने तो धान खरीदी फड़ में चबूतरा बनाया, शेड ,अन्न को सड़ने से बचाने की समुचित व्यवस्था की हैं। भ्रष्टाचार, कुशासन और वादाखिलाफ़ी बीजेपी का चरित्र है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेताओं ने किसानों को अपमानित कर रहें है। और चुनावी फायदे के लिए अरुण साव झूठ बोल रहें हैं

Related posts

Leave a Comment