बायो केयर संचालक ने नन्हें बच्चें की बचाई जान

बायो केयर संचालक ने नन्हें बच्चें की बचाई जान

 

पालोजोरी :- शुक्रवार रात को एक दस बजे के आसपास करीब एक नन्हें मरीज़ जो की बच्चें का नाम फैयाज अंसारी उम्र करीब डेढ़ वर्ष की बताई जा रही है। उनके

इलाज को लेकर पालोजोरी के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चें की गंभीर स्थिति को देखते हुए कहा इन्हें तो ‌थिलीसिमिया के शिकार हैं । इन्हें जल्द से जल्द इलाजरत की जरूरत है। साथ ही उन्होंने की शरीर में उन्हें तत्काल रक्त की कमी की आभास देखने को मिल रहा है। वहीं उन्होंने फौरन युवा समाजसेवी अयाज़ अहमद को याद करते हुए कहा की इस समय बच्चे की जान की सुरक्षा करना है जो उनके जान ख़तरे से खाली नहीं है। उन्हें रक्त की सख्त जरूरत है। वहीं इसी कड़ी में युवा समाजसेवी अयाज़ अहमद को कुछ समझें व देर किए बिना रात को फ़ोन कर रक्त आवश्यकता बताई। जबकि वहीं युवा समाजसेवी अयाज़ अहमद बायो केयर अस्पताल पहुंचकर संचालक मो०मुंतजिर अंसारी को इस विषम परिस्थिति में उन्हें रक्त देने को लेकर प्रेरित किये। जो की उन्होंने भी इस रक्तदान कर बच्चे की जान बचाने में सहायक बने। जबकि वहीं बच्चे व उनके माता पिता बिंझा डुमरिया के रहने वाले बताये जा रहें हैं।

Related posts

Leave a Comment