News Agency : बिहार के मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही एक यात्री बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाईडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोमवार की सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद बस तेज आवाज के साथ धू-धूकर जल गई। दुर्घटना में कई यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी तक जली बस से दो शव बरामद किए जा चुके हैं । मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही ‘न्याय ट्रैवल्स’ की बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। उनमें दो दर्जन यात्री झुलस गए। इनमें कई लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दो के बुरी तरह झुलसे शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटना में घायल यात्रियों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों और अग्निशमन विभाग के दस्ते ने आग को बुझाने का काम शुरू किया। दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले। लेकिन अन्य अंदर ही जल गए।
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...