बिहार में बड़ा हादसा- धू-धूकर जली यात्री बस

बिहार में बड़ा हादसा- धू-धूकर जली यात्री बस

News Agency : बिहार के मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही एक यात्री बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाईडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोमवार की सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद बस तेज आवाज के साथ धू-धूकर जल गई। दुर्घटना में कई यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी तक जली बस से दो शव बरामद किए जा चुके हैं । मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही ‘न्याय ट्रैवल्स’ की बस पूर्णिया बस  स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। उनमें दो दर्जन यात्री झुलस गए। इनमें कई लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दो के बुरी तरह झुलसे शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटना में घायल यात्रियों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों और अग्निशमन विभाग के दस्‍ते ने आग को बुझाने का काम शुरू किया। दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले। लेकिन अन्‍य अंदर ही जल गए।

Related posts

Leave a Comment