तोपचांची प्रखंड अंतर्गत भुईया चितरो गांव के ईदगाह को कमेटी के मेंबरों द्वारा बकरीद की नमाज को लेकर मैदान का चौड़ीकरण कर साफ सफाई कराई गई है। मामले की जानकारी देते हुए गांव के मुखिया प्रतिनिधि अजमत अंसारी ने कहा कि इस ईदगाह में जगह की कमी की वजह से नमाजियों को दिक्कत हो रही थी। जिसे आपसी सहयोग से इस मैदान को चौड़ा किया गया है। साथ ही गढ्ढों की भराई की गई है। अब लोगों को यहां नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत नही होगी। इस ईदगाह में पांच कमेटी के लोग नमाज पढ़ते आते हैं। यहां के सदर सीक्रेटरी और ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग रहा है। जिन्होंने दिन रात मेहनत कर इस जगह का बनाया है। अब लोगों को यहां नमाज पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी। मौके पर कई ग्रामीण शामिल थे।
भुइयां चितरो ईदगाह की साफ सफाई कराई गई।
