भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा धनबाद में प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

गोमो। भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा धनबाद में रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जिसमें भीम आर्मी धनबाद जिला अध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा की रांची में एक 17 साल की नाबालिक अनुसूचित जाति की लड़की पल्लवी की हत्या पर प्रशासन लीपा पोती करते हुए गलत ब्यान जारी किया है। पुलिस का व्यान है की पल्लवी और पियूष का प्रेम प्रसंग का मामला है जबकि, पल्लवी के परिजन का कहना है की पल्लवी को पियूष तिवारी और उनके अन्य 3 साथी के द्वारा अपहरण किया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर के चाकू से मारकर उसे रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया और पियूष तिवारी द्वारा परिवार को फोन करके जातिसूचक गाली गलोज भी किया गाया।भीम आर्मी के धनबाद जिला कमेटी झारखंड सरकार से ये मांग करती है की सरकार इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करे इस की ओर इसकी सीबीआई जांच हो। रांची पुलिस सिर्फ मर्डर केस यानी धारा 302 पर कार्य कर रही है। इसलिए अपराधियों पर मर्डर सहित अपहरण, बलात्कार और एससीएसटी एक्ट भी लगाई जाए। पियूष तिवारी के अलावा पुलिस दूसरे अपराधियों की गिरफ़्तार करे। इसी तरह धनबाद जिले में घटी घटना अन्नू के भी आरोपी को भी धनबाद पुलिस जल्द गिरफ्तार करे। धनबाद जिले में एससीएसटी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करे। इस मौके पर धनबाद जिला के प्रदेश सदस्य डब्लू जी जिला सलाहकार संजय कुमार, धनबाद जिला संरक्षक खिरोधर दास , जिला उपाध्यक्ष विकास जी, तोपचाची प्रभारी गौरीशंकर जी, अध्यक्ष सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कुमार ,कतरास नगरध्यक्ष राहुल कुमार , सुरेंद्र जी,जीतू कुमार,मुकेश कुमार,रंजीत कुमार, शिव कुमार,विनोद जी,गणेश कुमार ,राजेश कुमार,राहुल कुमार,अरुण कुमार,शंकर कुमार महिला सदस्य तारकेश्वरी देवी, रीता चांदनी देवी, सुनीता देवी, देवी गुड्डी देवी, मुकेश रशीदास लीला देव बा देतो, सुहास देतेन्द्र जौला, अजय खोत प्रकाश भुईया, शिव कुमार, रजी, जीग, शेतीत अभित, रवि कुमार, जीतु कुमार, अनीज, राजेश्वर, राजेश, मै शाख, प्रकाश, महेश, जीतु, प्रभात, आदि सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment