पाकुड पॉलिटेक्निक में शुरू होगी बी सी ए की पढ़ाई, छात्रों एवं अभिभावकों में खुशी

पाकुड पॉलिटेक्निक में शुरू होगी बी सी ए की पढ़ाई, छात्रों एवं अभिभावकों में खुशी

पाकुड़

गणेश झा

सरकार की ओर से ई कल्याण स्कॉलरशिप की व्यवस्था लागू

 

पाकुड़। जिले के गौरव को बढ़ाता हुआ सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए पाकुड़ जिला मुख्यालय में अब “बीसीए” ( बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) का पाकुड़ पॉलिटेक्निक में अध्ययन एवं अध्यापन कार्य जल्द प्रारंभ होगी।इसे लेकर छात्रों एवं अभिभावकों में खुशी है। पाकुड जिले के एकमात्र पाकुड़ पॉलिटेक्निक कालेज मे पॉलिटेक्निक के साथ साथ अब बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई प्रारंभ होगी। जिले का पहला संस्थान होगा जहां “बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्पलीकेशन ( बी सी ए)” की पढ़ाई होगी।

कोर्स की विधिवत शुरुआत करते हुए संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि काफी खर्च करते हुए बड़ी संख्या बीसीए की पढ़ाई करने के लिए छात्र जिले तथा राज्य से बाहर जाते हैं। इस कारण हमने अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बीसीए की पढ़ाई पाकुड़ में शुरू किया है। यह 3 वर्षीय कोर्स झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ( जे यू टी ) रांची से एफिलिएटेड है। कोर्स करने के बाद रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रप्त होगें । संस्थान के शासी निकाय की सदस्या श्रीमती रेणुका यशस्वी ने कहा कि हमारा विशेष ध्यान जिले की उन प्रतिभाशाली लड़कियों पर भी होगी जो किसी भी कारण से उच्च शिक्षा के लिए जिले से बाहर नही जा पातीं हैं। नामांकन की जानकारी देते हुए संस्थान के मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी निखिल चंद्र ने बताया कि बी सी ए कोर्स में सत्र 2022-23 नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इंटर पास कोई भी छात्र जिनका एक विषय गणित होगा दाखिला ले सकते है। कुल 60 सीटों में नामांकन फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व की तर्ज़ पर लिया जाएगा। जिसमें 30 सीटों पर लड़कियों का नामांकन सुनिश्चित है। स्थानीय छात्र छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 1 वर्ष में नामांकन एवं अन्य शुल्क सहित ₹40000 के खर्च आएंगे। छात्रावास में रहने वाले के लिए अलग से शुल्क देय होगा। इस कोर्स के लिए झारखंड सरकार के तरफ से ई-कल्याण स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है। एससी एसटी एवं ओबीसी इसका लाभ ले सकते हैं।

संस्थान के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर एस बी त्रिपाठी ने पाकुड़ पॉलिटेक्निक में अभी तक हुए प्लेसमेंट की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार पढ़ी, उप-प्राचार्य डॉ ऋषिकेश गोस्वामी एवम परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment