बैंक अधिकारी,कृषि पदाधिकारी एवं कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करते थे ठगी
बरहरवा: थाना क्षेत्र में इन दिनों साइबर अपराधियों का आतंक छाया हुआ है। जिसको लेकर अपराध की भनक लगते ही पुलिस की कार्यवाही तेज हो गई है। इसी क्रम में आवेदक शाहनवाज शेख (37 वर्ष) पिता स्वर्ग.मालेख शेख ग्राम कालीतल्ला थाना बरहरवा जिला साहिबगंज के हाटपाड़ा सीएसपी से अवैध निकासी से संबंधित बरहरवा थाना को लिखित आवेदन दिया था। जहां पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव साहिबगंज के निर्देशानुसार जांच पदाधिकारी के द्वारा अनुसंधान एवं तप्तीश के दौरान ज्ञात हुआ कि पवन रामानी (उम्र 24) वर्ष पिता-दुर्गा रूमानी साकिन कहारपाड़ा थाना बरहरवा जिला साहिबगंज, शेखर रामानी उर्फ चंद्रशेखर रामानी उम्र 27 वर्ष पिता सोमनाथ रामानी साकिन:प्रोफेसर कॉलोनी झिकटिया थाना-बरहरवा जिला साहिबगंज एवं अन्य सात अज्ञात लोगों के द्वारा सीएसपी के माध्यम से अवैध पैसे की निकासी की जा रही है। इस आवेदन के आलोक में जांच पदाधिकारी के द्वारा जांच की गई जिस दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगों के द्वारा बैंक अधिकारी बनकर लोगों से अवैध पैसे की ठगी की जाती है,जिससे सभी लोग अपना बैंक खाता एवं क्यू आर कोड भेज कर पैसे मांगते हैं एवं उसमें कमिशन प्राप्त करते हैं जांच के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक सुदामा सिंह के द्वारा साइबर फ्रॉड करने के आरोप में कुल 9 लोगों के विरुद्ध बरहरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अनुसंधान का भार बरहरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार के द्वारा किया गया। कांड अनुसंधान के दौरान कांड में शामिल कुल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें पवन रमानी (24 वर्ष) पिता-दुर्गा रमानी साकिन-कहारपाड़ा, शेखर रमानी उर्फ चंद्रशेखर रमानी (27 वर्ष)पिता-सोमनाथ रमानी साकिन-प्रोफेसर कॉलोनी,नीरज कुमार (24 वर्ष) पिता-नवीन प्रशाद साकिन-कालितल्ला, अमित कुमार वर्मा (20 वर्ष) पिता:-कुंदन कुमार वर्मा साकिन-स्टेशन चौक झिकटिया, सभी का थाना बरहरवा एवं पप्पू कुमार उर्फ पप्पू रमानी(30 वर्ष) पिता-किशन रमानी साकिन-झरना टोला थाना तीनपहाड़ को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त पप्पू रमानी का पूर्व में तीनपहाड़ थाना से मोबाइल चोरी मामले में भी जेल जा चुका है,जो उसके आपराधिक इतिहास को दर्शाता है। मामले में शेष अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई पुलिस टीम के द्वारा लगातार की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, कृषि पदाधिकारी बनकर कृषि अनुदान देने के नाम पर एवं कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों से मोबाइल के माध्यम से ठगी की जाती है पुलिस ने इस मामले में छापेमारी के दौरान धराये अभियुक्तों के पास से ओप्पो एवं वीवो कंपनी के 7 मोबाइल फ़ोन, 6 डेबिट कार्ड एवं 21 सौ रुपए नगद बरामद भी किए हैं। सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी मंगल सिंह जमुदा, बरहरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, तीनपहाड़ थाना प्रभारी शाहरुख, एएसआई सुदामा सिंह, एएसआई गुलशन गौरव एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।