विशेष संवाददाता द्वारा
जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया , बामनगोड़ा शाखा के प्रबंधक हरदमन सिंह सेवानिवृत्त हुये। फलस्वरूप शुक्रवार को बैंक परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित की गयी। इस अवसर बैंक कर्मचारियों द्वारा श्री सिंह का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। तथा उन्हे शाॅल , फूलों का गुलदस्ता , प्रतीक चिन्ह एवं उपहार भेंट किया गया।
विदाई समारोह में सहकर्मियों के संग अपने विचारों को साझा करने के दौरान न सिर्फ हरदमन सिंह की आंखे भर आयीं बल्कि उनके सानिध्य में कार्य करने वाले मनीष सहाय , बिरेंद्र दास , ज्वाहर चौबे आदि भी भावुक हो उठे। सबों ने हरदमन सिंह के कार्यकाल एवं उनके कुशल व्यवहार की प्रशंसा की। उनके अनुभवों का तारीफ करते हुए बैंक कर्मचारी सीता मैम ने कहा कि इन्होंने दोस्ताना माहौल में तनावमुक्त तरीके से कार्य करने का गुण सिखाया। वहीं वर्तमान प्रबंधक रविकांत ने कहा कि अपने सहकर्मचारियों के संग सहज भाव से काम लेने तथा शिकायतों को दूर करने में आपके अनुभवों का लाभ मिलेगा। ऐसी हम अपेक्षा रखते हैं। इस अवसर पर मनीष सहाय, अमितेश गुप्ता , ज्वाहर चौबे, बिरेंद्र दुबे, बिरेंद्र दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस समारोह में अमरनाथ चौबे , उमेश कुमार शर्मा, मुन्ना , दीपक कुमार समेत हरदमन सिंह के परिवार के लोग शामिल थे। बताते चलें कि श्री हरदमन सिंह 10 दिसंबर 1985 को बैंक सेवा में बहाल हुए थे।