अपराधियों के पास से बरामद हुए हथियार और रूपये
शुभम सौरभ विशेष प्रतिनिधि आदिवासी एक्सप्रेस
गिरिडीह। प्रज्ञा केंद्र के संचालक संतोष राम को पिस्तौल के बल पर लूटने वाले तीन अपराधियों को गिरिडीह जिला के बगोदर थाना पुलिस दबोचने में सफल रही। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस और लूटे गए छः लाख में से 71 हजार रुपए भी बरामद किया है। हालाकि इन तीन अपराधियो के साथ बगोदर के एक मुखिया की भूमिका भी प्रज्ञा केंद्र संचालक से लूटकांड में शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल मुखिया पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, वहीं पुलिस भी मुखिया के नाम को सामने लाने से इंकार की है। गिरफ्तार अपराधियों में बगोदर थाना के बुधाचांच निवासी रमेश यादव, हजारीबाग के विष्णुगढ़ के चक्चुको गांव निवासी शिवनारायण महतो और अजय महतो शामिल है। शुक्रवार की देर शाम मिली सफलता के दूसरे दिन पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेनू, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह और बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि तीनो अपराधियो का अपराधी इतिहास है और रमेश, शिवनारायण और अजय महतो ये तीनो बगोदर के उमेश गिरी गिरोह से जुड़े हुए है। बताया कि रमेश के खिलाफ विष्णुगढ़ के साथ बगोदर थाना में आर्म्स एक्ट के चार केस दर्ज है। जबकि शिवनारायण के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तीन मामले बगोदर और लूट के मामले दर्ज है। इसी तरह अजय महतो के खिलाफ भी सरिया थाना में लूट और बगोदर थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। बगोदर थाना पुलिस के हाथो गिरफ्तार तीनो अपराधियों ने बीते 18 अप्रैल को बगोदर के घरगुल्ली में एक प्रज्ञा केंद्र के संचालक संतोष से पिस्तौल का भय दिखाकर छः लाख लूटा था। उसी दिन देर शाम को इन तीनो अपराधियो ने बगोदरडीह के एक बालवंतडीह पेट्रोल पंप को भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन असफल हुए। इसके बाद इसी इलाके में दूसरे पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने शुक्रवार की रात तीनो को पकड़ लिया।