गिरिडीह । शनिवार की सुबह गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत हो गई सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जानकारी के अनुसार गिरिडीह से डुमरी की ओर आ रहे दूल्हे के साथ उसके रिश्तेदारों से भरे बोलेरो को सामने से आ रही बोलेरों ने टक्कर मार दी जिसमें दुल्हा समेत पांच लोग जख्मी हो गए घटना गिरिडीह डुमरी रोड के लटकतो मोड के समीप हुआ इस दौरान लटकत्तो पुलिस पिकेट के जवान भी घटानस्थल पहुंची. घायल दुल्हा समेत सभी जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया है घटना में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। इधर दूसरी घटना गिरिडीह के तिसरी के मंडरो के समीप हुआ जहां अपने मामा घर से लौट रहे राजेश ठाकुर की बाइक की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई जिससे राजेश ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि मृतक की बेटी चांदनी कुमारी और मृतक का भाई सुरेश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए है बेटी और भाई का इलाज स्वास्थ केंद्र में चल है जानकारी के अनुसार मृतक राजेश कुमार अपने भाई और बेटी के साथ तिसरी के चंदौरी से मामा घर से अपने घर जमुआ के लताकी गांव लौट रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से राजेश के बाइक का टक्कर आमने सामने हो गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश ठाकुर की मौत मौके पर हो गई।
दो अलग अलग सड़क हादसे में एक की मौत, दुल्हा दुल्हन समेत सात घायल
