जर्जर सड़क होने के कारण राहगीरों को हो रही है भारी परेशानी ।

bad road are causing inconvenience to pedestrian

गोमो। रेल नगरी गोमो में जर्जर सड़क होने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि बीते कई वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। यह सड़क लोको बाज़ार मस्जिद के पास से पुल तक काफी जर्जर स्तिथि में है। पूरे सड़क में गड्ढा है जिसमें रेल नाली का गंदा पानी जमा रहता है। बारिश होने के बाद तो हालत और भी खराब हो जाती है। इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। वाहनों के चलने से सड़क का गंदा पानी राहगीरों के शरीर पर पड़ रहे हैं। यह सड़क गोमो का मुख्य मार्ग है इसमें प्रतिदिन छोटे बड़े सैकड़ों वाहन चलते हैं रेल अफसरों का भी इसी सड़क से आना जाना होता है। फिर भी किसी रेल अधिकारी का ध्यान इस जर्जर सड़क पर नहीं जाता है। इस मामले पर गोमो के समाज सेवी अफाक अनवर खान अनूप कुमार तथा इसराफिल अंसारी चितरो ने मण्डल रेल प्रबन्धक धनबाद से अविलंब इस सड़क का निर्माण कराने की मांग किए हैं। ताकि लोगों को आवागमन के साथ कोरोना महामारी से भी निजात मिल सके।

Related posts

Leave a Comment