बाबुधन मुर्मू ने कार्यक्रम को किया सम्बोधन

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/सोहराय पोरोब समिति पाकुड़ राज प्लस टू छात्रावास के सौजन्य से एक मिलन समारोह अर्थात माराड् सोहराय पोरोब को आदिवासी सांस्कृतिक व रीती-रिवाज के साथ धुमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू के पहुंचते ही उनका आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया । तत्पश्चात बाबुधन मुर्मू ने मौजूद कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित किया।

पाकुड़ राज प्लस टू के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में विद्यालय शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाबुधन मुर्मू के द्वारा इस खुशी के अवसर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कहा आज शुरुआत है और लगातार पांच दिन तक आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि सोहराय पोरोब आदिवासी सांस्कृतिक वजूद व एक समाजिक सौहार्द को बनाए रखने का पर्व है। साथ ही आदिवासी की वजूद को बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन मांझीतान घोषित करे। ताकि आदिवासी समाज अपनी वास्तविक जीवन शैली के साथ रीति-रिवाज को बखूबी निभाते हुए अपनी भूमिका समाज के प्रति निछावर करने सहित समाजिक स्मरसता को बरकरार रखने के साथ-साथ मानव- सभ्यता को एक नया आयाम दे सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि मांझीतान स्थापना के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के अलावे सरकार को भी इस हेतु ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

Related posts

Leave a Comment