हजारीबाग ।आयुष बिभाग ने अपने औषधालय एवं कार्यालय परिसर में औषधीय पौधों का बागवानी लगाया,जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एन तिवारी ने आयुष बिभाग हजारीबाग का काया ही बदल दिया,आयुष विभाग का अपना बाउंड्री, गेट भी लग गया,पूरे परिसर में औषधीय पौधे का पौधारोपण किया गया,जिसमे नीम,बेल,अमरूद,पपीताहरसिंगार,तुलसी, पासानभेद,अशोक,अर्जुन,एलोबेर,घृतकुमारी, उड़हुल,नींबू,मीठा नीम, अकवन,रात रानी,सहजन,भुईआवलासदाबहार,गेंदा इत्यादि पौधे लगाए गए । जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एन तिवारी ने कहा की औषधीय पौधे से सभी बीमारियों में मिलेगा लाभ जौंडिस, प्रदव रोग,पेट की समस्या,फेफड़ों की बीमारी अन्य सभी बीमारियों में फायदा मिलेगा आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सह जिला आयुष नोडल पदाधिकारी डॉ आनन्द शाही ने कहा की औषधीय पौधे सभी लोगों को अपने अपने घर में लगाना चाहिए ताकि घर के आस पास की हवा शुद्ध मिले और कोई भी बीमारी हो तो तुरंत उस औषधीय पौधे का उपयोग किया जाए,आयुष विभागाध्यक्ष हजारीबाग के द्वारा पूरे जिले में बारह हजार औषधीय पौधे लगाए गए । आयुर्वेद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मकरंद मिश्रा जी के द्वारा बहुत सभी औषधीय पौधे लगाए गए,उन्होंने लोगो को संदेश दिया की औषधीय पौधों की बहुत सारी गुण होते है,बड़ी से बड़ी बीमारी ठीक हुआ है ,कोरोना जैसे विश्व महामारी में गिलोई को सभी ने पिया और अपने आप को स्वस्थ रखा ।आयुष विभाग में औषधीय पौधे को लगाने में डॉ मकरंद मिश्रा,डॉ आनंद कुमार शाही, डॉ विजय कुमार तिवारी,डॉ राजेश मिश्रा,डॉ नीरज उपाध्याय,डॉ शैलेंद्र कुमार रॉय,डॉ हकीम खान,डॉ कौकूब सारा,डॉ रंजना कुमारी, डॉ जोशी कुमार, डॉ इंदु रानी, डॉ फिरदौस अख्तर, डॉ संतोष कुमार, डॉ गजाला प्रवीण, डॉ रूबी कुमारी, डॉ प्रियंका भारती, डॉ सुनीता, डॉ दीपिका ,राजनंदनी ,हरी यादव,बिकास कुमार,संतोष कुमार, मुटुक हांसदा,रामबली चौधरी,अजय सिंह सहित सभी लोगों ने मदद किया।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...