विशेष प्रतिनिधि द्वारा
बोकारो. बोकारो की रहने वाली बैंककर्मी ने रांची एटीएस में पदस्थापित 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर रवि सिंह पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए बोकारो के सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद सब इंस्पेक्टर समझौता के लिए थाना पहुंचा जहां उसने पीड़ित लड़की को मनाने की कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बनी तो मौका देकर वहां से फरार हो गया.
पीड़िता ने बताया कि आज आरोपी रवि सिंह की शादी हो रही है. इसकी जानकारी होने के बाद उसने सिटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सब इंस्पेक्टर रवि सिंह बोकारो सेक्टर वन का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया कि वह रांची के एक प्राइवेट बैंक में काम करती है. जब रवि रांची के अरगोड़ा में पदस्थापित था तो वर्ष 2018 में रवि सिंह का बैंक में आना जाना होता था. इसी दौरान उसके साथ उसकी दोस्ती हुई और उसने शादी का प्रस्ताव रखा. उसके बाद से रवि सिंह ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. एक साल पहले रवि ने बताया कि घरवाले उसका शादी कराना चाहते हैं. इसलिए वह लड़की देखने जा रहा है. लड़की देखकर वह उसे कैंसिल कर देंगे. उसके बाद वह वापस रांची लौटा तो उसका मन मिजाज बदल गया.
पीड़िता के मुताबिक गत साल 20 नवंबर को आरोपी ने अपनी इंगेजमेंट होने की बात कही. तब पीड़िता ने इसका विरोध किया. 18 नवंबर को पीड़िता ने रवि के पिता को फोन कर पूरी बात बताई. पिता ने कहा कि कहीं भी चली जाओ कुछ नहीं होने वाला है. उसके बाद रवि ने इंगेजमेंट तोड़ने की झूठी बात उससे कही.
बतौर पीड़िता एक दिन पहले वह रांची से बोकारो आई. इसी दौरान रवि ने उसे वीडियो कॉल किया तो वीडियो कॉल में देखा कि उसके घर में शादी का सामान पड़ा हुआ है. उसके बाद पीड़िता ने सिटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता का कहना है कि जिस प्रकार शादी की बात कह कर उसने शारीरिक संबंध बनाया हम चाहते हैं कि हमारी शादी उसी से हो. जानकारी के मुताबिक आज रवि की शादी रांची में होने की सूचना है. थाने में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद रवि थाने पहुंचा और लड़की से समझौते की बात कह कर थाने के बाहर बात करने लगा. इसी दौरान उसके परिवार के लोग आए और लड़की को बात में उलझाया और एक गाड़ी में रवि बैठाकर मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस रवि की तलाश में जुट गई है. लेकिन पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.