मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शादी में जमकर मंत्री बारात में थिरके

विशेष प्रतिनिधि द्वारा
रायपुर : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल रविवार को की शादी थी । नवा रायपुर के एक निजी होटल में कल चैतन्य की रायपुर की ख्याति वर्मा से शादी हुई की है।

SHADI CHAITANYA

 

मुख्यमंत्री के बेटे की शादी का उत्सव में शामिल होने देश के कई खास मेहमान कल रायपुर में थे,वहीं भूपेश कैबिनेट के सभी मंत्री भी बारात में थिरकते दिखे। शादी में कौन- कौन पहुंचा और किसने कितनी खुशियां मनाई आइये देखते हैं । बारात जाने के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भी बारातियों के साथ ठुमके लगाए हैं। उसकी तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है। साथ ही होटल में समधी मिलन की तस्वीरें भी सीएम ने साझा किया है।

छवि

 

सीएम के बेटे की शादी में परिवार और पार्टी के खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। हिंदू रीति रिवाज के साथ बेटे की शादी हुई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का विवाह नए रायपुर के एक रिसॉर्ट में धूमधाम से हुआ। बारात में सीएम बघेल ने अपने समधियों के साथ ठुमके लगाए। वे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ भी नाचे। कई अन्य नेताओं के साथ भी थिरके। सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के रविवार को आयोजित विवाह समारोह में देश के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। कल जब मुहूर्त के मुताबिक के बाद दूल्हे की बारात निकली , तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टी इस सिंहदेव , मंत्री अमरजीत भगत समेत कई नेता और मंत्री बारात में नाचते हुए दिखाई दिए। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बेटे की शादी आज, शादी के संगीत में जमकर थिरके सीएम शादी में दूल्हे का लुक कैसा होगा इसपर सबकी नजर होती है और अगर दूल्हा मुख्यमंत्री का बेटा हो तो बात ही अलग होती है। कल अपनी शादी में चैतन्य बघेल दूधिया रंग की शेरवानी और कलंगीदार साफा पहने हुए में घोड़ी पर सवार नजर आये। बारात में सीएम बघेल और उनकी कैबिनेट मंत्रियो की टीम बाराती के रूप में जमकर थिरकती हुई दुल्हन पक्ष के पंडाल में पहुंची । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश ने सफेद रंग की शेरवानी के साथ नीले-लाल रंग का साफा पहना हुआ था । जब शादी के फेरे लेने की रस्म का वक़्त हुआ, तब तक कई और खास मेहमान शादी में पहुंच चुके थे ।

Wedding in CM Bhupesh Family: Jharkhand Chief Minister Hemant Soren,  Congress leaders Shakti Singh Gohil, B.K. Hariprasad and Surjewala reach  Raipur | ​​​​​​​बेटे की बारात पहुंची तो समधी ने गले लगाकर किया

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मिनिस्टर शक्ति सिंह गोहिल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी.के. हरिप्रसाद, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के साथ ही कई नेता मंडप में दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे।

Related posts

Leave a Comment