प्रताप क्लब द्वारा आयोजित 6 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल संदीप सिंह के नेतृत्व में असम राइफल्स ने जीता।
गोमो: प्रताप क्लब,फुलवार द्वारा आयोजित 6 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। फाइनल मैच असम राइफल्स और आकाश इलेवन के बीच खेला गया। मैच अति रोमांच के बीच असम राइफल्स ने 3- 2 पेलेंटी शूटआउट से जीत लिया । मैच की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। जीत के बाद लोगो को संबोधित करते असम राइफल्स के नेतृत्वकर्ता संदीप सिंह ने कहा कि ये जीत पूरे टीम का है। जिसने पूरी मेहनत और जोश से खेल कर फाइनल खिताब अपने नाम किया । इसके लिए में सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। फुटबॉल झारखंडीयों का प्रिय खेल है। खेल से शरीर एवं मन स्वस्थ होता है। साथ ही साथ खेल जीवन में अनुशासन को सिखाता है। इसलिए सभी को खेल के प्रति लगाव रखना चाहिए। इस प्रताप क्लब अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह (बिट्टू), कोषाध्यक्ष सुजीत सिंह, उपाध्यक्ष रमेश रजक, उप मुखिया टिंकू सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष राय, दिलीप रजवार, रिंकू सिंह, ओम प्रकाश रजक, महेंद्र ठाकुर, पिंटू गोप, घनश्याम ठाकुर, राहुल बाउरी, गुड्डू सिंह, मुन्ना रजवार आदि उपस्थित है।