धनबाद : मानव सेवा संघ झरिया द्वारा रविवार को तोपचांची प्रखंड के ब्राम्हणडीहा पंचायत के नीमटांड गांव में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरित किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और सरस्वती माता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके की गई। मानव सेवा संघ झरिया के सदस्यों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।मौके पर उपस्थित नीतू तिवारी ने कहा कि “हमारा उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उनकी जिंदगी में कुछ बदलाव लाएगा।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए।मौके पर सरवन कुमार अग्रवाल , सुशील कुमार अग्रवाल, ध्रुप सिंह, ललिता अग्रवाल , निर्मल केजरीवाल, जयप्रकाश गोयल, मोहन अग्रवाल , नीतू तिवारी , हरिराम गुप्ता , मनोज , धनंजय, दिनेश सहित अन्य उपस्थित थे।
Related posts
-
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल से मिले धनबाद सांसद ढुलू महतो
धनबाद। सांसद ढुलू महतो ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल से मुलाकात... -
धनबाद के संम्मच में पहली बार स्पाइन सर्जरी करके निकाला गया ट्यूमर,डॉक्टरो के लिए यह बड़ी कामयाबी
धनबाद। धनबाद के SNMMCH में पहली बार महिला की स्पाइन सर्जरी करके ट्यूमर को निकाला गया।... -
बाघमारा सीओ ने फुलारीटांड रेलवे स्टेशन के समीप से बिना नंबर के अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को किया जब्त
धनबाद। बाघमारा अनुमंडल के दामोदर नदी के नागदा घाट, बारकी घाट एवं बागरा घाट एवं महुदा...