तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।

गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में सभी मुखिया पंचायत सचिव के साथ बैठक हुई। उक्त बैठक में मनरेगा 15वीं वित्तीय योजनाओं मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी द्वारा मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन पर जोर दिया गया। तथा सभी मुखिया पंचायत सचिव को निर्देश दिया की प्रति दिन प्रति पंचायत में एक सौ मानव दिवस का सृजन किया जाए। और अधिक से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन पर जोर दिया जाए। आदि बातें उन्होंने कही। बैठक में सभी मुखिया सहित ब्लॉक प्रधान सहायक महेंद्र कुमार, बीपीओ राजीव कुमार, ब्लॉक कॉर्डिनेटर जय प्रकाश, बीपीआरओ नील कंठ दास, बलदेव कुमार, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment