अरिका मेडिवर्ल्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ उदघाटन।

गोमो। धनबाद के राजगंज शक्ति चौक के समीप फाटामहुल ( योगेशवर मोड़ ) हीरक रोड में सुपर स्पेशलिटी अरिका मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन अरुण कुमार तिवारी एवं कृष्णा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया। मौजूद अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ और शाल उढ़ाकर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान धनबाद जिले के नामी गिरामी डॉक्टरों का जमावड़ा लगा रहा। सभी मौजूद डॉक्टरों सहित सुभचिंतको ने सुदूर क्षेत्र में उच्च क्वालिटी आधुनिक अस्पताल खोले जाने को लेकर बधाई दी साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अरिका मेडीवर्ल्ड अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध है। कोलकाता के अपोलो अस्पताल के सीनियर डॉक्टर इंद्रजीत तिवारी और डॉक्टर रजनी तिवारी के देखरेख में इस अस्पताल को खोला गया है। इस दौरान डॉक्टर इंद्रजीत तिवारी ने कहा की यहां के स्थानीय लोगों की समस्या को देखकर यह आधुनिक हॉस्पिटल खोला गया है। लोगों को इलाज के लिए कोलकाता, वेलूर, देहली आदि शहरों में जाकर अपना इलाज कराना पड़ता था। बाहर के महंगी इलाज से लोग परेशान थे। इन्हीं सब समस्याओं को देखकर यह हॉस्पिटल खोला गया है। अब ग्रामीणों को इसी हॉस्पिटल में किडनी से लेकर और भी सभी तरह की बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। वह भी बहुत कम रेट में।हम लोग भी करीब 20 साल बाहर रहकर लोगों का इलाज किए। इसी बीच कई बार विदेश भी गए बहुत सारे हॉस्पिटल देखे बहुत सारी डिग्रियां भी हासिल किए। सब लेने के बाद मुझे लगा कि अपना एक्सप्रियंस को अपने माटी के लोगों के लिए यूज करना चाहिए। हमारा यही उद्देश है कि कम पैसा में लोगों का बेहतर इलाज हो सके। इस हॉस्पिटल में महिलाओं का इलाज भी डॉक्टर रजनी तिवारी के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा की अरिका मेडीवर्ल्ड अस्पताल में हर तरह के मरीजों के बीमारियों के समाधान और इलाज के साथ साथ किडनी ट्रांसप्लांट के स्पेसलिस्ट डॉक्टर और अन्य स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम के द्वारा इलाज करने की व्यवस्था की गई है। जो कि धनबाद के सुदूर क्षेत्र राजगंज के लिए नई चिकित्सा व्यवस्था होगी। मौके पर अरुण कुमार तिवारी, कृष्णा देवी, डॉक्टर इंद्रजीत तिवारी, डॉक्टर रजनी तिवारी, गौरव तिवारी, केo केo तिवारी, मनीषा सिंह सहित भारी संख्या संख्या में डॉक्टरों सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे ।

nazru Ansari

Related posts

Leave a Comment