सेब खाने से दूर होता है कैंसर का खतरा

सेब खाने से दूर होता है कैंसर का खतरा

News Agency : सेब खाने से अल्जाइमर से लेकर कैंसर व ट्यूमर तक की बीमारी नहीं होती है. कई शोधों में इन बातों का दावा किया गया है. सेब हार्ट की बीमारी से लेकर मांसपेशियों तक की बीमारी में लाभकारी होता है. आइये जानते हैंसेब खाने से अल्जाइमर की बीमारी नहीं होती है.शोधों में इस बात का पता चला है कि सेब के जूस से अल्जाइमर की रोकथाम होती है.सेब का जूस दिमाग के स्वास्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.सेब खाने से पैनक्रियाज के कैंसर का खतरा कम होता है.अमेरिका के कैंसर रिसर्च के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है.शोधकर्ताओं के मुताबिक, सेब खाने से अग्नाशय के कैंसर का खतरा 23 फीसदी तक कम होता है.सेब खाने से ट्यूमर का खतरा भी कम होता है. शोधों में यह भी दावा किया जाता है.सेब खाने से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा भी कम होता है.अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने यह दावा किया है.कैंसर इंस्टीट्यूट का दावा है कि सेब और फाइबर वाले फल खाने से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा कम होता है.

Related posts

Leave a Comment