झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन ने सातवां वार्षिक महासम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन

_झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन का महासम्मेलन पैराडाइज रिजॉर्ट हजारीबाग में 19 जुलाई को

हजारीबाग गुरु गोविंद सिंह रोड अवस्थित फ्रेंच बीन होटल में झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन हजारीबाग जिला इकाई के द्वारा रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला अध्यक्ष विनोद भगत व सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 जुलाई को हजारीबाग के निजी विद्यालय एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे और उसी दिन हजारीबाग कार्मेल चौक अवस्थित पैराडाइज रिजॉर्ट में महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1000 स्कूलों के प्राचार्य हिस्सा लेंगे।

सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड सरकार ने 2019 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में निजी विद्यालयों के लिए भारत सरकार से हटकर एक नया अधिनियम लागू किया जो निजी विद्यालयों को पूरा करना संभव नहीं है, निजी विद्यालय जो कई वर्षों से चल रहे हैं वैसे स्कूलों के लिए कई मानक को इतना बढ़ा चढ़ा कर दिया गया है जो निजी विद्यालय पूरा करने में असमर्थ हैं, जबकि भारत सरकार के शिक्षा के अधिकार अधिनियम में ऐसी बात नहीं है इसे सरकार को वापस लेना होगा, 2019 के पहले यू डाइस प्राप्त सभी निजी विद्यालयों को कक्षा आठवीं तक बिना शर्त मान्यता दिलवाना, बिना भेदभाव के सभी बच्चों सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों को सरकारी सहायता प्राप्त करवाना, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक बहाली में पारा शिक्षकों की तरह 50 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करवाना शिक्षा बजट में निजी विद्यालयों में शिक्षक और बच्चों के लिए भी 50 प्रतिशत खर्च करना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर हजारीबाग जिले के विधायकों को अवगत कराना साथ ही झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव देना शामिल हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान प्राइवेट स्कूल के साथ झारखंड सरकार की दोहरी नीति के बारे में संगठन के उपाध्यक्ष छोटेलाल व मकसूद आलम महासचिव अल्ताफ संगठन मंत्री मधुसूदन मेहता कोषाध्यक्ष सोहेल अहमद व रामअवतार संयोजक मधुप मनोहर सह संयोजक मनोज कुमार राय ने प्राइवेट स्कूलों के साथ पेश आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी साझा किया।

Related posts

Leave a Comment