हजारीबाग। लेपो रोड सुलेमान कॉलोनी अवस्थित झारखंड पब्लिक हाई स्कूल में बुधवार को वार्षिक महोत्सव सह अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी अभिभावकों एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया।
इस दौरान स्कूल के दसवीं की विद्यार्थियों को विदाई दी गई। उन्होने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को प्रतियोगी शिक्षा से जोड़ना बेहद जरूरी है। बच्चों के शिक्षा के प्रति अभिभावको को भी गंभीर होना आवश्यक है। इस मौके पर निदेशक ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए अभिभावकों का आभार जताया वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस प्रकार के आयोजन को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम के अंत में अल आफरीन टूर एंड ट्रेवल्स कार्यालय का उदघाटन किया गया।
इस मौके पर निदेशक शाहिद जमाल ने बताया कि मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए हज एवं उमरा को लेकर इस कार्यालय के द्वारा हजारीबाग शहर सहित पूरे झारखंड के लोगों को हज एवं उमरा की बेहतरीन सुविधा मुहैया कराई जा रही है।