तीनों काला कृषि बिल निरस्त लोकतंत्र की जय जुमला तंत्र की पराजय

निज संवाददाता द्वारा
हजारीबाग। आज से 15 महीना पहले कोरोना महामारी काल में विपक्ष के सहमति लिए बिना तानाशाही तरह से वर्तमान मोदी सरकार ने किसान विरोधी कृषि बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास कराये थे उसे वापस किया गया। प्रधानमंत्री साहब अब पछताने से क्या होगा जब किसान रूपी चिड़िया आपके जनाधार को चुग चुकी है। भारत के तमाम किसानों एवं विपक्ष के आवाज को दबा दी गई, तदोपरांत पंजाब हरियाणा और यूपी के किसान आंदोलनरत हुए धीरे-धीरे पूरे भारत में किसान और विपक्ष आंदोलित हुआ इसमें 750 किसानों ने सहादत स्वरूप अपनी जान दी। लखीमपुर खीरी में 7 किसानों को रौंदकर मार डाला गया जो आग में घी डालने का काम किया, तदोपरांत देश में लोकसभा और विधानसभा का मध्यावधि चुनाव हुआ मोदी सरकार की बुरी तरह से पराजय हुई। कुछ दिनों में 5 राज्यो एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उपरोक्त राज्यों के विधानसभा में हार के भाय से भयभीत होकर प्रधानमंत्री मोदी साहब ने किसानों से क्षमा मांगते हुए तीनों बिल को निरस्त करने का कुछ दिन पूर्व घोषणा किए थे जिसे आज सांसद और राज्यसभा में निरस्त कर दिए जो देश के किसानों के लिए कदम है।
अच्छे दिन के वादा करके आए थे बुरे दिन में तब्दील हो गया, सबका साथ सबका विकास हेतु आए थे दो गुजरातियों के साथ और 2 गुजराति व्यापारियों के विकास हेतु कार्य करने लगे,14 देने का वादा करके चुनाव जीते, अमित साह ने इसे मीडिया के समक्ष जुमला करार दिया, जुमला यानी झूठा वादा,₹30 पेट्रोल का वादा करके आई थे जिसे बढ़ाकर ₹120 कर दिए ₹300 प्रत्येक गैस सिलेंडर का वादा करके आए थे आज 12 हो रु बढ़ाकर कर दिए, और सब्सिडी भी बंद कर दिए पिछड़ों के मसीहा बन कर के आए थे मेडिकल नीट पीजी में आरक्षण को समाप्त कर दिए जिस कारण 1 वर्ष पोस्टग्रेजुएट मेडिकल के डॉक्टरो शिक्षा से वंचित किया गया, 35,000 पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों की कमी होगी।,कोर्ट में डेट पर डेट तारीख में तारीख बढ़ते जा रहा है जनवरी २२ के अंतिम सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने की उम्मीद है जो मार्च 21 मई शुरू हो जाना था मोदी सरकार के पिछड़ा विरोधी नीति के कारण 1 वर्ष का एडमिशन बंद हो गया है 2022 पीजी का अगला नेट पीजी का परीक्षा 1 मार्च का घोषणा कर दिया गया है यह देश का और विशेषता चिकित्सा जगत के लिए मोदी सरकार का काला अध्याय में लिखा जाएगा। आज आमदनी से दोगुनी अनुपात में महंगाई बढ़ रहा है सैलरी 10% बढ़ा तो महंगाई 30% सुरसा के तरह बढ़ रहा है भ्रष्टाचार मुक्त का वादा करके आए थे *”आज भारत एशिया का प्रथम भ्रष्ट देश बन गया, आज भ्रष्टाचार प्रतिष्ठित शिष्टाचार बन गया है चपरासी से लेकर न्यायपालिका तक भ्रष्टाचार कमोवेश व्याप्त है भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर चुका है आज देश की स्थिति जर्जर हो चुकी है दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करके आए थे 40 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए सरकारी पेंशन बंद कर दिया गया, सरकारी संस्थानों को गिरवी रखा जा रहा है ठेकेदारों के हाथों में कोल माइंस एलआईसी बैंक स्कूल कॉलेज रेल हवाई जहाज इत्यादि अनेकों संस्थानों को सौंपा जा रहा है जो देश के दूरदिन के संकेत है, महात्मा बुद्ध ने कहा था “*दुखियो ने जो आज सुबह आया है वह समुद्र के जल से गहरा है*”
आज महिलाएं असुरक्षित है मध्यम वर्ग मजदूर किसान छात्र बेरोजगार पेंशन धारी न रो पा रहे हैं ना सो पा रहे हैं। कश्मीर मामले को छोड़कर मोदी सरकार का सभी कार्य अपशकुन एवं फेल है उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी की प्रमंडलीय अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी डॉ आर सी मेहता ने कही।

Related posts

Leave a Comment