अल बैक फैमिली रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ

हजारीबाग। हजारीबाग शहर के पगमिल स्थित होटल ग्रैंड पैलेस के समीप रहीम रेसीडेंसी में अल बैक फैमिली रेस्टोरेंट के नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि यूनियन बैंक पटना के मुख्य प्रबंधक आमिर फैसल ने विधिवत तौर पर फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने संचालक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारीबाग शहर में इस प्रकार के प्रतिष्ठान के खुलने से यहां की रौनक बढ़ी है।

यह प्रयास जरूर रंग लाएगा। रेस्टोरेंट व्यवसाय के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर रेस्टोरेंट के संचालक इम्तियाज हसन और मनौवर आलम ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अल बैक डॉट कॉम की पूरे देश – विदेश में 146 रेस्टोरेंट्स है हजारीबाग शहर के पगमिल में इस रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें ग्राहकों को बेहतर सुविधा और लजीज व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।

इस रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी, मौजीटो, बर्गर, ट्विस्टर, सेंडविच, पॉपकॉर्न, फ्रेंच फ्राईस, हॉट एंड क्रिस्पी चिकन, चिकन विंग्स, चिल्ली लाइम चिकन, बोनलेस चिकन स्ट्रीप, चिकन लॉलीपॉप आदि स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद हजारीबाग वासी उठा सकेंगे इस मौके पर जिया देशनावी, अफरोज आलम, अब्दुल मन्नान, शाद अहमद, सदरुल होदा, प्रोफेसर निगार सुल्ताना सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment