कंपनी के द्वारा रेडियम स्टीकर लगाकर वाहन चालकों को तय गति सीमा में चलने के लिए जागरूक अभियान चलाई जा रही है।

गोमो। तोपचांची प्रखंड के नेशनल हाइवे-02 सड़क पर आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने व कम करने का प्रयास से वन्दे भारत नामक गाजियाबाद की कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। कम्पनी के लोगो द्वारा ट्रकों बाइको आदि वाहनों में रेडियम स्टिकर लगाकर वाहन चालकों को तय गति सिमा में चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।पिछले कुछ दिनों से नेशनल हाइवे–02 सड़क पर इस तरह की जागरूकता अभियान के जरिए वाहन चालकों को तय सीमा गति में चलने व रेडियम स्टिकर के जरिये सामने से आ रही वाहनों से टक्कर की संभावना को भी कम करने का प्रयास किया जा रहा है।मगर इलाके के कुछ लोगो द्वारा इस अभियान में लगे कम्पनी के सदस्यों से अभद्रता व बदसुलूकी का आरोप कम्पनी के प्रोपराइटर दिनेश कुमार शर्मा ने लगाया है। दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे सड़क पर चलने वाले वाहनों में रेडियम स्टिकर लगाकर वाहन चालकों को गति सिमा में चलने के लिए जागरूक करते है लेकिन इलाके के कुछ लोग हमें वेवजह परेशान करके हमे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। इनमें से कुछ लोग एन एच ए आई का अधिकारी बता कर काम रोक दे रहे हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि वे इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से करेंगे।

Related posts

Leave a Comment