तेतुलमारी में कोलकर्मी की मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ किया धरना, नियोजन की मिली आश्वासन

कतरास (धनबाद) – बीसीसीएल की तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत केबलमैन हुबलाल बाउरी (53) की शनिवार को ड्यूटी के बाद घर लौटते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। चंदौर बस्ती निवासी हुबलाल ड्यूटी पूरी कर सुबह लौट रहे थे, जब तेतुलमारी पार्क के पास अचानक गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें केंद्रीय अस्पताल धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना से आक्रोशित परिजन व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शव लेकर कोलियरी कार्यालय पहुंचे और नियोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को शीघ्र कंपनी में नियोजन दिया जाए।सूचना मिलने पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी धरनास्थल पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने परियोजना पदाधिकारी एस.के. दास से वार्ता की, जिसके बाद मृतक के पुत्र पथिक बाउरी को प्रोविजनल नियुक्ति देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद तीन घंटे तक चला धरना समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वार्ता में शामिल प्रतिनिधि:सिजुआ क्षेत्रीय एपीएम जगदीश कर्मकार, एसके दास, रमेश कुमार सिंह के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में रामप्रीत यादव, अशोक ठाकुर, पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, मो. शरीफ, विपिन राय, वीरेंद्र ठाकुर, बबलू बाउरी और धर्मेंद्र बाउरी आदि मौजूद रहे।यह घटना कोयला क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा और उनके आश्रितों के अधिकारों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।

Related posts

Leave a Comment